फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना के चलते अधिक भीड़ लगने वाले स्थान पर ग्रामीण इलाकों में लगने वाली साप्ताहिक बाजार भी अब नहीं लग सकेगी। प्रशासन ने सभी एसडीएम को अधिक भीड़ एकत्र न होने देने निर्देश दिए हैं। तहसीलों में लगने वाली साप्ताहिक बाजार नहीं लगाई जा सकेगी। केवल उन दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी जा रही है जो पहले से चल रही है। दुकानदारों को पुलिस व प्रशासन की तरफ से अधिक भीड़ न लगने देने की हिदायत दी गई है। लंबे समय से ग्रामीण इलाकों में गांव वालों की सुविधा के लिए साप्ताहिक बाजार लगती रही है। साप्ताहिक बाजार में अधिक भीड़ रहती है इससे वायरस फैलने का खतरा बढ़ सकता है। डीएम नितीश कुमार ने तहसीलों में लगने वाली साप्ताहिक बाजार पर अंकुश लगाने के लिए कहा है। तहसील व नगर पंचायतों में किराना की दुकान को खोलने के लिए कहा है। हिदायत दी है कि अधिक भीड़ न जुटने पाए। एसडीएम के माध्यम से तहसीलों की जनता को बाजार में उपलब्ध आवश्यक सामग्री के लिए एक-एक करके जाएं। बताया है कि लोग किराना, दवा, सब्जी आदि की दुकानों पर परिवार के एक सदस्य को भेजकर ही खरीद कर सकते हैं। भीड़ से बचने की अपील की जा रही है। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने बताया कि डीएम के निर्देशों का पालन किया जाएगा और तहसील में लगने वाली साप्ताहिक बाजार की अनुमति नहीं दी जाएगी।।
– बरेली से कपिल यादव