बरेली। कोरोना महामारी ने जीवन बीमा की अहमियत कई गुना बढ़ा दी है। जो लोग पहले इंश्योरेंस को फालतू खर्च समझकर नजरअंदाज करते थे, वे भी आज अपने परिवार को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस का सुरक्षा कवच पहना रहे हैं। मौजूदा समय में कुछ ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसीज भी हैं, जो आसानी से निम्न आय वर्ग की पहुंच में है। लोग बड़ी संख्या में बीमा करवा रहे हैं। हालांकि इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। इनमें से ही एक है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना। इस योजना में मोदी सरकार काफी सस्ते प्रीमियम के साथ जीवन बीमा प्रदान करती है। ऐसे में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बेहद कम प्रीमियम पर जीवन बीमा प्रदान करती है। बता दें कि पीएमएसबीआई केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके तहत खाताधारक को महज 12 रुपये मे दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। पीएमएसबीआई पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की मृत्यु या दुर्घटना पर आश्रित को दो लाख रुपये की राशि मिलती है। केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले बहुत मामूली प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। पॉलिसी का वार्षिक प्रीमियम केवल 12 रुपये आपको यह प्रीमियम मई महीने के अंत में चुकाना होगा। यह राशि 31 मई को आपके बैंक खाते से अपने आप कट जाती है। अगर आपने पीएमएसबीआई लिया है तो आपको बैंक खाते में बैलेंस जरूर रखना चाहिए। 18-70 वर्ष की आयु के बीच के लोग प्रीमियम योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना का वार्षिक प्रीमियम केवल 12 रुपये पीएमएसबीआई पॉलिसी का प्रीमियम सीधे बैंक खाते से भी काट लिया जाता है। पॉलिसी खरीदते समय बैंक खाता पीएमएसबीआई से जुड़ा होता है। इस पीएमएसबीआई पॉलिसी के लिए आप बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बैंक मित्र भी पीएमएसबीआई को घर-घर पहुंचा रहे हैं। इसके लिए बीमा एजेंट से भी संपर्क किया जा सकता है। सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी बीमा कंपनियां भी इस योजना को बेचती है।।
बरेली से कपिल यादव