कोंच(जालौन)कोतवाली पुलिस ने कस्बे में समाज में भय का बाताबरण बनाकर शांति व्यबस्था फैलाना आदि को लेकर 10 लोगों के खिलाफ 110(मिनी गुंडा एक्ट)के तहत कार्यबाही की है मिली जानकारी में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कसबे में सामाजिक अशांति फैलाने और तथा कानून व्यबस्था बाधित कर समाज में भय दिखाकर लोगो को डराना आदि के आरोप में उमेश सिंह कुशबाहा पुत्र रूप सिंह निबासी गोखले नगर अमीन अहमद पुत्र सरीफ अहमद निबासी आजाद नगर शिवम् निरंजन पुत्र राम विहारी निरंजन निवासी प्रताप नगर राज कुमार पुत्र सीता राम निवासी प्रताप नगर यूसुफ पुत्र लाल मुहम्मद निबासी मालवीय नगर मूरत कुशबाहा पुत्र हन्नू लाल निबासी मालवीय नगर रबि यादव पुत्र गोविन्द सिंह निबासी जय प्रकाश नगर मन सिंह पुत्र राम गोपाल निबासी जवाहर नगर नई बस्ती राकेश यादव पुत्र महेंद्र यादव निबासी तिलक नगर आदि के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्यबाही की गयी है पुलिस ने बताया कि जो लोग अपराध में लिप्त है या अपराधियों से साठ गाँठ है ऐसे लोगो के खिलाफ भी कड़ी कार्यबाही की जायेगी।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन