मीरजापुर- मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के पडरवा , हिनौता गांव का है।कोटेदार अजय सिंह के घर पर शनिवार की रात लगभग 1:30 बजे चोरों द्वारा घर में छत के रास्ते से नीचे घर मे आकर घर का दरवाजा तोड़कर नगदी सहित लाखों के आभूषण लुटेरों द्वारा लूट लिया गया ।जब सुबह उठकर घर के सदस्यों ने देखा तब पता चला और घर में कोहराम मच गया और तुरन्त पुलिस को सूचना किया गया। सूचना पाकर मौके पर निरीक्षण करने खुद सी०ओ० के० पी० सिंह उपस्थित रहे ।पीड़ित परिवार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच जारी है लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।लेकिन पुलिस ने जल्द ही खुलासे के लिए अश्वाशन दिया है ।इस समय पूरे क्षेत्र में बढ़ रहे हीरोइनबाजो के वजह से चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
कोटेदार के घर नगदी सहित लाखों की लुट
