शाहजहांपुर/मदनापुर- मदनापुर ब्लाक मथाना गाँव तहसील तिलहर के लोगों ने कोटेदार विजय बहादुर के खिलाफ तहसील परिसर मे धरना प्रर्दशन किया।।कोटेदार विजय बहादुर के ऊपर अभद्र व्यवहार व राशन वितरण मे धांधली का आरोप लगाया।
ग्राम मथाना के कोटेदार विजय बहादुर कि कई वार शपथ पत्रो के माध्यम से मुख्यमंत्री व शासन प्रशासन वेबसाइटों के माध्यम से सुचित कराया जा चुका है और जांच के आदेश भी दिए जा चुके है परन्तु अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है।
ज्ञापन देने मे मदनपाल;श्यामपाल,कुलदीप,जगतपाल,रामवीर,रामपाल,सुधीर आदि लोगों ने ज्ञापन दिया।।
रिपोर्ट-शिवसरन मौर्य, शाहजहांपुर