मीरगंज, बरेली। कार्ड धारकों को कम राशन देने के मामले में कोटेदार को कार्रवाई का सामना करना पड़ा। जांच मे घटतौली की पुष्टि होने पर उसकी दुकान निलंबित कर दी गई है। सप्लाई विभाग के मुताबिक मीरगंज के गांव बल्लिया के कोटेदार हजारी लाल की पांच फरवरी को शिकायत आई थी। आरोप था कि कोटेदार हर राशन कार्ड पर एक से तीन किलो तक गेहूं-चावल कम देता है। डीएसओ ने इस मामले की जांच एआरओ धर्मेंद्र सिंह को दी थी। एआरओ ने गांव जाकर कार्ड धारकों से लिखित बयान लिये। इसमें प्रेमवती, लीलावती, लाला राम, नारायण आदि ने कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप लगाया। एआरओ ने जांच रिपोर्ट डीएसओ को सौंपी। इसके आधार पर कोटेदार की दुकान को निलंबित कर दिया गया। डीएसओ नीरज सिंह का कहना है कि जांच में और भी गड़बड़ियां मिली है। इन्हीं के आधार पर दुकान को निलंबित किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव