लखीमपुर- लखीमपुर खीरी-ब्लॉक धौरहरा क्षेत्र के ग्राम मूसेपुर में कोटेदार मेवालाल पुत्र दूबरि की अनियमितताओं से तंग आकर ग्रामीणों ने पूर्ति विभाग में कई बार मौखिक व लिखित रूप से केरोसिन और खाद्दान्न की कालाबाजारी की शिकायत की। लेकिन पूर्ति निरीक्षक की कोटेदारों पर मेहरबानियों के चलते कोई सुधार न हो सका। बीते शुक्रवार की सुबह उक्त कोटेदार की कालाबाजारी का उस समय भांडा फोड़ हो गया जब बाइक पर सवार दो युवकों श्रीकेशन पुत्र सोहन लाल व दिनेश पुत्र सूरज लाल निवासी मुराउन पुरवा अदलिसपुर द्वारा अवैध रूप से ले जाये जा रहे 44 लीटर केरोसिन ऑयल समेत ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया।और कोटेदार की कालाबाजारी के खिलाफ लामबंद हो गए । ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले की सूचना तहसील प्रशासन से लेकर जिलाधिकारी खीरी तक को दी गयी जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर गांव मुसेपुर पहुंचे धौरहरा पूर्ति निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा ने सर्व प्रथम कोटेदार की दुकान पर पहुंच कर केरोसिन ऑयल का स्टॉक चेक किया जहां 180 लीटर केरोसिन ऑयल मौजूद पाए जाने की बात कही।और फिर ग्रामीणों से मुखातिब हुए । जहां बंधक बनाए गए दोनों युवकों बारे में जानकारी ली और साथ ही साथ ग्रामीण खाताधारकों के बयान भी दर्ज किये। पूर्ति निरीक्षक ब्रेजेश मिश्रा ने बताया की पकड़े गए केरोसिन को ग्राम ऊंच गांव के उचित दर विक्रेता के सुपुर्द कर दिया गया।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…