वाराणसी-उत्तर प्रदेश के राशन डिलरो की माँग को फेयर प्राइस शाप डिलर एशोसिएशन के पदाधिकारीयो ने कई बार सरकार के सामने रखा गया पर सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जबाब नही मिल रहा है। कोटेदार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि कोटेदारो को जीवकोपार्जन के लिए सरकार कि तरफ से 25 हजार रूपये दिया जाय। और सरकार की पंचायती राज्य व्यवस्था जो राशन की दुकानो पर लगाया गया है।उसे जल्द से जल्द खत्म किया जाय। पूर्व सरकार के द्वारा दुकानदारों पर 3/7 धारा समाप्त हो अगर सरकार इसे खत्म करता है तो हम कोटेदार सरकार के साथ रहे गे। लेकिन जो व्यवस्था इस समय महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली की तरह हम कोटेदारो को राशन तौलकर दिया जाय। कोटेदारो का 23 लाख रुपया वर्षों से बकाया है जिसका भुगतान कराया जाय ।केरल राज्य की तरह ब्यवस्था उत्तर प्रदेश के कोटेदारो को भी दिया जाय। शहर मे मशीन मे आये दिन सर्वर की समस्या तथा आधार का न बताना समस्या आ रही है।इसके लिए बायोमैट्रिक से वितरण की व्यवस्था जारी रखा जाय।कोटेदारो की समस्याओं का अगर समाधान दस दिन मे नही किया गया तो हम कोटेदार अप्रैल माह के खाद्यान्न नही उठायेगे। इस मौके पर शमशेर सिह , ब्रह्मदेव मिश्रा, जमुना प्रसाद,रमेश जायसवाल , अंजनी पाण्डेय,बद्री जायसवाल, सर्वजीत यादव,राजकुमार केशरी, पाली गुरु,दिलीप गिरी,पिन्टू जायसवाल,संदीप मिश्रा,दिवाकर दूबे, कुम्मर साव,आलोक दुबे,रविकान्त पाण्डेय, सहित सैकडो लोग रहे।सम्मेलन का संचालन गिरीश तिवारी ने किया आये हुए कोटेदारो का स्वागत अशोक सिंह व धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार तिवारी ने किया ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव