बरेली। नेशनल हाइवे पर कोचिंग पढ़ कर साइकिल से घर वापस जा रही छात्रा की तेज रफ्तार ट्रक के पहिए के नीचे आकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक चालक को हिरासत मे ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर के शाहपुर बनियान निवासी श्रीकृष्ण की 15 वर्षीय पुत्री शोभा नगर मे स्थित कंप्यूटर संस्थान से कंप्यूटर कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर वापस जा रही थी। तभी रास्ते मे राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास रोड पर राम रहीम बारात घर से आगे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल मे टक्कर मार दी। जिससे शोभा साइकिल से लेकर गिर गई और ट्रक के पहिए के नीचे आकर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मृतक छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे और चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत मे लेकर थाने भेज दिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।।
बरेली से कपिल यादव