बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे कोचिंग जा रही कक्षा 12 की छात्रा को रोककर शोहदों ने छेड़खानी की। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत मे लिया है। थाना फरीदपुर के एक कॉलोनी मे किराए पर रह रहे परिवार की बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा है। छात्रा ने बताया वह कोचिंग जा रही थी। आरोप है कि रास्ते मे बाइक सवार छह युवक पीछे से आ गए। वे सभी कॉलोनी के ही रहने वाले थे। उन्होंने छात्रा को रोक लिया। इसके बाद छात्रा से छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा की चीख-पुकार करते हुए सड़क पर भाग निकली। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कॉलोनी के चार आरोपियों को हिरासत मे लिया। परिवार के लोग पीड़िता के परिवार से समझौते का दबाव बना रहे हैं। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है।।
बरेली से कपिल यादव