कोकेन रेलमार्ग पर इरोड तो आ गई अब जम्मूतवी से बाड़मेर रेलगाड़ी का करेंगे कटरा तक विस्तार : दिलीप पालीवाल

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिला भाजपा अध्यक्ष अनन्त राम विश्नोई ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों की और से केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा नेताओं के साथ ही पूर्व सांसद कैलाश चौधरी ने मजबूत पेरवी करते हुए इरोड से बाड़मेर वाया कोकेन रेल्वे रेलमार्ग पर साप्ताहिक रेलगाड़ी चलाने पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

चौहटन विधायक आदू राम मेघवाल ने कहा कि संसार के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हाईटेक प्रणाली के साधनों से लैस आधुनिक अबुधाबी – दुबई की और अग्रसर काले सोने के नाम से राजस्थान के बाड़मेर जिले में कई भूमिगत खनिज पदार्थो के मिलने से बाड़मेर जिला आज विश्व पटल पर परचम लहरा रहा है। थार की धरती को चीरकर निकलने वाले खनिज पदार्थो से केन्द्र और राज्य सरकार के राजस्व कोष को धन लक्ष्मी का धनकुबेर खजाना दोनों हाथों से दिनोदिन बढावा दे रहा है ।

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से जनता की मांग है कि बाड़मेर से जम्मू तवी वाया दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस 14661/62 एक्सप्रेस का विस्तार जम्मूतवी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक किया जाए। देश की आखिरी छोर पर स्थित बाड़मेर जिले की भारत पाकिस्तानी क्षेत्र की सरहदों पर सजग प्रहरी चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात भारतीय सेना के जवानों और राजस्थान की सबसे बड़ी रिफाइनरी प्रोजेक्ट पचपदरा और खनिज सम्पदाओं सहित सैकड़ों औधोगिक कम्पनियों में अन्य राज्यों के हजारों बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा दिन प्रतिदिन रेलगाड़ियों द्वारा ही आवागमन किया जाता है। वर्तमान में बाड़मेर रेल्वे स्टेशन तथा जोधपुर डिवीजन की कोई भी रेलगाड़ी माता वैष्णो देवी मन्दिर कटरा तक नहीं जाती है अतः इसका विस्तार उधमपुर होकर कटरा तक होना चाहिए।

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने खुशी जताते हुए कहा कि मरूस्थलीय इलाके मारवाड़ जोधपुर की शान मोदी सरकार के तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान दूसरी बार रेलमंत्री ओर राजनितिज्ञ, पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी वैष्णव द्वारा आधुनिक युग की आलीशान विधुत व्यवस्थाओं से लैस होकर देशभर में रेलगाड़ियों का संचालन बेहतर तरीके से किया जाता है‌। हमारे भारत पाकिस्तानी सरहदों पर स्थित बाड़मेर जिले से रेलमंत्रालय में मजबूत पैरवी होने के कारण ही ब्रॉडगेज विधुतिकृत पटरियां होने से ही भारत पाकिस्तान सरहद की आखिरी छोर पर बसे हुए मुनाबाव रेल्वे स्टेशन ओर जिला मुख्यालय बाड़मेर से वाया समदड़ी -भीलड़ी रेल खंड सहित देशभर के अन्य राज्यों के लिए, उत्तर भारत व दक्षिण भारत को जोड़ने के लिए लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों की सुविधाएं जवानों के लिए उपलब्ध हो रही है। दक्षिण भारतीय क्षेत्र की और जाने वाले प्रवासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है।

खारा ने कहा कि गुजरात और राजस्थान को जोड़ने वाला नज़दीकी रेल मार्ग है। लेकिन एक भी सीधी रेलगाड़ी इस खंड से अमृतसर – चक्की बैंक, चेन्नई, जयपुर, दिल्ली, गोरखपुर, रामेश्वरम, हैदराबाद, तिरुपति बालाजी, विजयवाड़ा, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, राजकोट, गांधीधाम, कटरा माता वैष्णो देवी से लालगढ़ होकर फलोदी जैसलमेर बाड़मेर से देश के महानगरों के लिए रेलगाड़ियां उपलब्ध नही होती थी,जिससे इस खंड के बाड़मेर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, सांचोर, धनेरा, बनासकांठा, पाटन सहित अन्य राज्यों में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र सहित जोधपुर सम्भाग के लाखों प्रवासियों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही थी लेकिन दक्षिण रेल्वे द्वारा कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेल्वे रेलमार्ग पर इरोड तक सीधी रेलगाड़ी की सुविधाएं इस खंड के यात्रियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

भाजपा प्रवक्ता रमेश सिहं इन्दा ने कहा कि हमारी दक्षिण भारतीय क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी मारवाड़ी भाईयों की मांग पर ही इरोड से बाड़मेर साप्ताहिक रेलगाड़ी नम्बर 06097-06098 अगले शुक्रवार को रात्रि के दस बजकर पचास मिनट पर बाड़मेर रेल्वे स्टेशन से दक्षिण भारत जाने के लिए इरोड रेलगाड़ी थार रेगिस्तान के बाड़मेर से बायतु, बालोतरा, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरा,मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा,भीलड़ी, साबरमती जक्शन, नडीयाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड़, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खोड़, चिपलुन, सगमेश्वर रोड़, रत्नागिरी, राजापुर रोड़, विभावाडी रोड़, कनकावल्ली, कुड़ल, सावन्तवाडी रोड़, थीवीम, करमाली, मडगाँव, करवाड, अन्कोला, गौकरना रोड़, कुमता, मुरूदेश्वर, भटखल,भयन्दूर मौकाम्बिका रोड़, कुन्डापुरा, उड़प्पी, मेगलुरू जक्शन, कन्सारागुड, कन्नूर, कोजीकोड, थीरूर, शोरानपुर, पल्लकड, पोडानूर, त्रिपुर, इरोड रेलमार्ग पर चलेगी।

पूर्व सांसद कैलाश चौधरी के निजी सलाहकार खीमराज कड़वासरा ने कहा कि शालीमार मालानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी 14661/14662 माता वैष्णो देवी कटरा से बाड़मेर के बीच में चलने की जगह पर जम्मू ‌तवी से चलती है‌। यह ट्रेन जम्मू तवी स्टेशन से रात 10 बजकर 25 मिनट पर चलती है और सुबह 4 बजे बाड़मेर पहुंचती है इसमें सफ़र 18 घंटे और 25 मिनट में तय करती है. इस रूट पर 1A, 2A, 3A, और स्लीपर श्रेणी की सीटें उपलब्ध होतीं हैं।

स्वरूपसिंह लंगेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव पर हमें पूर्ण विश्वास है कि बाड़मेर से जम्मू तवी तक चलने वाली रेलगाड़ी का माता वैष्णो देवी कटरा तक जल्दी ही विस्तार होगा।

बाड़मेर सासंद उम्मेदा राम बेनीवाल ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा बाड़मेर जैसलमेर जिले के विकास के कई लुभाने वादे करने के बावजूद भी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र आज भी विकास की महत्वपूर्ण जैसलमेर भाभर वाया बाड़मेर पटरी बिछाने सहित देश-भर के अन्य राज्यों के लिए हमारे सरहदी इलाकों की सुरक्षा में तैनात फ़ौजी भाइयों, भारतीय सेना के जवानों और प्रवासी राजस्थानियों के लिए लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों ओर उत्तरलाई हवाई अड्डे पर हवाई सेवाओं से आज़ भी आजादी के अमृत महोत्सव से कोसों दूर है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *