*गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – नगर में अनंत चतुर्दशी के पर्व पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विजर्सन किया गया सुबह से ही विभिन्न पंडालों में समितियों द्वारा हवन पूजन कर भंडारा कराया गया।दोपहर के बाद नगर में चल समारोह की शुरुआत हुई जिसके बाद करीब 20 से अधिक प्रतिमाओं को तिराहे पर एकत्रित कर चल समारोह का रुप दिया गया।इस दौरान तेन्दूखेड़ा एसडीओपी बीपी समाधियां तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी जेपी ठाकुर उपनिरीक्षक श्रीराम ठाकुर तेन्दूखेड़ा एसडीएम नारायण सिंह द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय समितियों द्वारा नगर में झांकी निकाली गई।जिससे तिराहा पंचवटी मंदिर खकरिया रोड बस स्टैंड होते हुये गणेश प्रतिमाएं घाटों पर पहुंची जहां पर उनका विसर्जन किया गया।नगर गुरैया नदी के पठाघाट नरगुवा तालाब झरौली नदी में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।इस दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश