कोंच(जालौन) शनिवार को निपटे समाधान दिवस में तीन थानों में कुल सत्रह शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें आठ का निस्तारण मौके पर कर दिया गया जबकि शेष के समाधान के लिये टीमें बना दी गईं हैं जो मौकों पर जाकर समस्यायें निस्तारित करेंगे।
कोतवाली कोंच में तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्षता एवं कोतवाल विनोदकुमार मिश्रा की मौजूदगी में सात शिकायतें आईं जिनमें दो का निस्तारण तत्काल कर दिया गया, एसएसआई दिलीप वर्मा भी मौजूद रहे। नदीगांव में एसडीएम सुरेश सोनी की अध्यक्षता और सीओ संदीप वर्मा की मौजूदगी में महज सात समस्यायें आई जिनमें चार का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया, एसओ अरुणकुमार तिवारी भी मौजूद रहे। कैलिया में तीनशिकायतें आईं जिसमें दो का निस्तरण मौके पर किया गया जबकि एक के निराकरण के लिये टीम बना दी गई है। इस दौरान एसओ एमपी सिंह मौजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन