बरेली। 15 जनवरी को कॉलेज टूर पर जाने की बात कहकर गई एमबीए की छात्रा लापता हो गई। कई दिनों तक उसका कोई पता नही चला। 23 जनवरी को युवती ने अपने पिता को कॉल किया। पिता के मुताबिक बेटी घबराई हुई थी। उन्होंने सोमवार को एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की। मामले मे एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर निवासी ब्यक्ति ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी दो बेटियां तुलसीनगर मे किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करती है। बड़ी बेटी एमबीए की छात्रा है। उसने 15 जनवरी को कॉलेज की तरफ से टूर पर जाने की बात कही थी। छोटी बेटी को यह बताकर वह कमरे से चली गई। उसके बाद से उसका पता नही चल रहा है। पिता ने बताया कि 23 जनवरी को बेटी ने कॉल किया तो वह घबराई हुई थी। छात्रा ने एक नंबर देते हुए बताया कि मेरा नंबर बंद होने पर इस नंबर पर कॉल कर मुझसे बात कर लेना। बेटी के बताए नंबर पर फोन किया तो किसी ने नही उठाया। बेटी द्वारा दिया गया नंबर किसी हर्षित भटनागर का है। पिता ने हर्षित पर बेटी को गायब करने का शक जताते हुए शिकायत की है। पिता ने यह भी बताया कि बेटी के कमरे पर रखे 10 हजार रुपये लेकर गयी है। थाना बारादरी मे हर्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हर्षित के बारे मे जानकारी जुटा रही है। युवती कहां है। इसका अभी पता नही चल सका है। उधर छात्रा के लापता होने से उसका पूरा परिवार परेशान है।।
बरेली से कपिल यादव