कॉलेजों के पास खुली शराब की दुकानें हों बंद

नबाबगंज, बरेली। जनपद की थाना हाफिजगंज मे कस्तूरबा कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज के पास खुली शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दुकान बंद कराने की मांग की। सामाजिक संस्था पैनी नजर की संयोजक सुनीता गंगवार के नेतृत्व मे मंगलवार को महिलाएं एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय से मिली। उन्हें ज्ञापन देकर तत्काल शराब की दुकान बंद कराने की मांग की है। हाफिजगंज में सेंथल रोड पर कस्तूरबा कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज के पास ही एक सप्ताह पहले शराब की दुकान खोली गई है। यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिससे कॉलेज की छात्राओं को तो परेशानी हो ही रही है आने जाने वाली महिलाओं को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान श्यामा देवी, मुन्नी, मंदोदरी यादव, परवीन, जगरानी, हसीन बानो, कन्यावती, मुनीसा आदि शामिल रही। एसडीएम ने पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *