पूँछ/ झांसी – नेशनल मिशन फार सस्टेनेवाल एग्रीकल्चर के अंतर्गत ग्राम सिकंदरा में कैम्प लगाया गया जिसमें ब्लॉक से आये विभागीय अधिकारियों ने कैम्प में उपस्थित लोगों को शासन द्वारा दी जा रही योजनाए जैसे तालाब एवं कृषि क्षेत्र में अन्य योजनाओ के वारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कैम्प के उदेश्य को दर्शाते हुए बताया कि एकीकृत खेती प्रणाली को बढ़ाबा देने के साथ बहुफसली खेती फसल चक्र इंटर कपिंग की पद्धतियों पर जोर देते हुए बागवानी, पशुधन, मत्स्य, कृषि, वानकी मौनपालन को बढ़ावा देना है जिससे कृषको की कृषि आय में बृद्धि होने वे सूखा अथवा मौसम संबंधी अन्य कठिनाइयों को कम करने के लिए सक्षम हो सके।
सहायता उन्हें दी जाएगी जो अपनी विधमान फसले प्रणालियों में अन्य प्रतिस्पर्धी खेती संकटो को जोड़ने को इक्छुक हो
प्रति बूंद अधिक फसल हासिल करने के लिए व्याप्ति बढ़ाने हेतु कुशल जल प्रबंधन के माध्यम से जल संसाधनों का ईस्टतम उपयोग बर्षा सिंचित क्षेत्रो की कृषि उत्पादकता में सतत वृद्धि करने के लिए समुचित कृषि पद्धति को प्रचारित करना
कृषि विविधीकरण और कम्पोजिट कृषि पद्धति अपनाकर सूखा वाढ य वर्षा का कम या आसमान वितरण की दशा में फसल उत्पादन पर पड़ने वाले कुप्रभाव को कम कम करना साथ ही बताया कि इस योजना के लिए सभी किसान पात्र होंगे जो कृषि विभाग की बेवसाइड पर पारदर्शी किसान योजना अंतर्गत पंजीकृत है कैम्प के दौरान भैस पालन के लिए 20 बकरी भेड़ पालन के लिए 32 किसानों को लाभ दिया जाएगा इस दौरान मुख्य रूप से बीएसए हरिराज सिंह , शम्भूदयाल शर्मा , ललित कुमार, सत्यनारायण, रामजीवन, लखपत सिंह सहित ग्राम प्रधान रामराजा राजपूत ,द्वारिका लालसिंह रामसिंह आनंद राजपूत हरिश्चन्द्र लल्लूराम गजराज सिंह बालकृष्ण राजकुमार सेरसा आदि ग्राम सिकंदरा मबूसा सराय के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी