कैमरा बरामदी के लिये पुलिस से मिले फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्य

बरेली। फोटोग्राफर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल अरविन्द आनन्द के नेतृव में सुभाषनगर थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी से मिला। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द आनन्द ने बताया कि सुभाषनगर निवासी शिवम कश्यप शादियों मे फोटोग्राफरी का कार्य करता है। उसने तीन जुलाई को करेली निवासी विनोद पुत्र रामपाल से उनका स्टील कैमरा एक दिन के लिए किराये के लिये मांग कर ले गया था और कहा कि अगले दिन वापस कर देगा। फिर ऐसी ही घटना आठ जुलाई को एयरफोर्स निवासी सोनू फोटोग्राफर से उनका वीडियो कैमरा व स्टिल कैमरा मांग कर ले गया और कहा कि अगले दिन वापस कर देगा। दोनो फोटोग्राफर लगातार शिवम कश्यप को फोन करके अपना कैमरे वापस मांग की तो उसने बहाने बनाते हुए कहा कैमरे आर्डर पर गये है। जल्द वापस हो जायेगे चिन्ता न करे। कुछ समय बाद उसका फोन भी बन्द आने लगा। जब परिवार के लोगो से पूछताछ की तो उन्होंने कहा शिवम से हमारा कोई सम्बन्ध नही है। अरविन्द आनन्द ने बताया की शिवम फोटोग्राफर एसोसिएशन का सदस्य नही है। वह फर्जी फोटोग्राफर है इससे पूर्व भी कई लोगो के साथ ऐसी घटना कर चुका है। इस पूरे प्रकरण को लेकर सोमवार को पुलिस से अगवत कराया तो तुरन्त थाना प्रभारी नरेंद त्यागी द्वारा पुलिस टीम को उसके घर से उनके बड़े भाई अमित व अन्य परिवार जनों से बुलाकर पूछताछ की तो अमित ने बताया कि शिवम ने तीन कैमरे नेकपुर निवासी आशीष के हाथ 65 हजार रुपये में गिरवी रखकर रुपये लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है जल्द कैमरे की बरामदी होगी तथा कैमरे बेचने व खरीदने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *