बरेली। नगर के डॉ.राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होनें छात्रों के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ.महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई स्वच्छता ही सेवा संगोष्ठी में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन तथा स्वच्छता का विशेष महत्व है। छात्र-छात्राओं को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवियों के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान में मंत्री ने प्रतिभाग किया। संचालन प्रो.हिमांशु श्रीवास्तव ने किया तथा प्रो.राममूर्ति बिंद, प्रो.सचिन अग्रवाल, प्रो.देवीशरण, प्रो.सौरभ कुमार, विश्राम सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव