कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ने कुदाल से खोदकर की सड़क निर्माण की गुणवत्ता को परखा, तेजी लाने के निर्देश

बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र मे हाईवे संख्या 125 भमोरा से बिलारी बाया आंवला, शाहबाद का इस समय चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्वयं कुदाल चलाकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता को परखा। उन्होनें मैटेरियल को राजकीय लैब में परीक्षण के लिए भिजवाया है। 46 किमी लम्बे हाईवे की सड़क की चौड़ाई डेढ़ – डेढ़ मीटर बढ़ाकर 10 मीटर की जा रही है। यह निर्माण कार्य 149 करोड़ से कराया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने तहसील रोड, भूरीपुर और मऊचन्दपुर के समीप सड़क की खुदाई कराकर निर्माण सामग्री की जांच की। भूरीपुर के समीप उन्होनें कुदाल लेकर खुद ही सड़क खोदना शुरू कर दी। जिससे पीडब्लूडी अधिकारी सकते मे आ गए। निर्माण कार्य की मोटाई पांच सेमी तथा सड़की चौड़ाई 10 मीटर पाई गई है। फिर भी निर्माण सामग्री का सैम्पिल सरकारी लैब मे जांच के लिए भेजा है। मंत्री जी को लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ओमकार सिंह, सलमान ने बताया कि 12 हजार से अधिक प्रतिदिन चलने के कारण इस हाईवे की चौड़ाई 10 मीटर की गई है। कुल धनराशि मे से केवल 68 करोड़ ही सड़क निर्माण पर खर्च होना है। काफी धन बिजली विभाग के पोल और लाइन हटवाने, वन विभाग के पेड़ों को शिफ्ट कराने पर खर्च किया जा रहा है। 28 दिसम्बर तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होना है। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सड़क निर्माण कार्य तेजी से करायें और गुणवत्ता को प्राथमिकता पर रखें। इस दौरान नरेन्द्र राजपूत, जेई सिद्धार्थ प्रभाकर, अजीम शहनबाज, प्रभाकर शर्मा, यशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *