बठिंडा/पंजाब- आज हमारे चैनल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए चिरंजीलाल गर्ग पूर्व मंत्री पंजाब जो कि अब पंजाब में जनरल सेक्टरी के पोस्ट पर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा चुनाव से पहले पंजाब के लोगों से वायदा किया कि पंजाब में नशे को समाप्त किया जाएगा उसी के तहत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से पजाब के सभी अधिकारियों के साथ एक विशेष बातचीत की गई है कि नशा बेचने वाले को कभी भी बक्शा नहीं जाएगा ताकि पंजाब में नशा की समाप्ति हो सके उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब फिर से खुशहाल पंजाब को देखना चाहते हैं इसलिए पिछले कुछ दिनों से जो जिला प्रशासन द्वारा पंजाब में सभी तरफ से नशा बेचने वालों की कोई भी खबर नहीं आ रही क्योंकि इसके लिए मुख्यमंत्री पंजाब और पंजाब के वित्त मंत्री सरदार मनप्रीत सिंह बादल और कांग्रेस की समूची टीम और सभी अलग-अलग जिलाधिकारी नशे के खिलाफ मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं।
– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार