बरेली-होली के शुभ अबसर पर सदर बाजार हरि मंदिर से प्रभात फेरी शोभायात्रा परम्परागत रूप से निकाली गई शोभायात्रा शंकर लाला चौराहा, गोला बाजार, धोपेश्वर नाथ मंदिर यादव मौहल्ला, मदारी की पुलिया होते हुए हरि मंदिर पर शोभायात्रा समाप्त हो गयी कार्यक्रम मे राधा कृष्णा की झांकी, बाँके बिहारी पुष्पों की होली रही कैन्ट वासियों से पुष्पों और गुलाल से होली खेल कर बधाई दी शोभायात्रा मे मुख्य रूप से पार्षद मीता सती, वेदप्रकाश तनेजा, कृष्ण मेहता, ललित मोहन मल्होत्रा, तपन अग्रवाल, डिम्पी चौधरी, अतुल कपूर, सचिन कपूर, विकास जयसवाल, अशोक कुमार, अमर सिंह राठौर, श्रीघर शुक्ला, राजकुमार शर्मा, ललित अग्रवाल उपस्थित रहे ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट