बरेली। यदि आपने काफी समय से बिजली का बिल जमा नहीं किया है तो सतर्क हो जाये। अगर घर पर नॉन स्मार्ट मीटर लगा है तो बिल बकाए पर आपको खास ध्यान देने की जरूरत है। अगर दस हजार या उससे अधिक का बिल बकाया होता है तो विद्युत विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर सकता है। ऐसे ही बकायेदारों पर कार्यवाही के लिए शनिवार को कुतुबखाना उपकेंद्र पर लगे उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप में शिकायतों के निस्तारण के साथ बकायेदारों पर कार्यवाही की गई। शनिवार की सुबह ग्यारह बजे से बिजली उपभोक्ताओं ने कैंप में आकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें कुछ लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। बकायेदारों ने कनेक्शन काटने की कार्यवाही से बचने के लिए 264 उपभोक्ताओं ने 7 लाख 54 हजार रुपये का बिल जमा किया। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी निस्तारण किया गया जिसमें लगभग 45 ऐसे उपभोक्ता थे जिनके कनेक्शन काटे जाने थे। विभागीय कर्मचारियों ने उन उपभोक्ताओं से बिल जमा करने के लिए कहा तो उनके द्वारा आंशिक व पूरा बिल जमा किया गया। 17 ऐसे बकाए दार उपभोक्ता थे जिनके संयोजन काट दिए गए थे तथा उनके द्वारा बिजली का पूरा बिल जमा करने पर सप्लाई चालू की गई। कैंप में इस तरह बिल संबंधी – 17, मीटर संबंधी – 10, नए संयोजन संबंधी – 2, अन्य – 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शहर के एसई नंदकिशोर मिश्रा ने बताया कि कैंप में उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा कराने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध मे हेल्पलाइन नंबर 18001800440 पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराकर समाधान पा सकते है। आगे भी कैंप लगाने का सिलसिला जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव