बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। हाथरस में लड़की के साथ गैंगरेप घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर रैपिस्ट के विरूद्ध आक्रोश जताया गया। वहीं गैंगरेप पीडिता को श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय से लोधीनगर चौराहा तक कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग की गई। वही क्रांतिकारी मोर्चा के पदाधिकारीयो ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है। हवस के पुजारी के रहते बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, राजीव गुप्ता सहित राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के तहत कस्बे के बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव