बरेली। कैंट बोर्ड ने क्षेत्रवासियों को सेहत और संस्कृति से जोड़ने की अच्छी पहल की है। इसके लिए 12 जनवरी को मिनी मैराथन और 27 जनवरी को सांस्कृति संध्या का आयोजन होगा। कैंट बोर्ड की सीईओ डॉ. तनु जैन ने बताया कि नेशनल यूथ डे के अवसर पर 12 जनवरी को मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। यह दौड़ मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होगी। इसमें युवा, खिलाड़ी, फिटनेस प्रेमी और आम लोग प्रतिभाग करेंगे। फिर 27 जनवरी को कैंट बोर्ड की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें म्यूजिशियन विधि शर्मा प्रस्तुति देंगी। संगीत से सजी यह महफिल कैंट क्षेत्र के लोगों की शाम यादगार बनाने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब कैंट क्षेत्र में विकास और सुधार के कार्य तेजी से चल रहे हैं। स्वच्छता, सौंदर्याकरण और जनकल्याण से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान देकर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए कैंट बोर्ड लगातार प्रयासरत है। जिससे लोगों को लाभमिल सके।।
बरेली से कपिल यादव
