बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के सैन्य इलाके मे एक युवक की किसी भारी वस्तु से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित पुत्र नेल्सन के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 23 साल है और वह कैंट के बंगला नंबर 12 में रहने वाला है। रविवार की शाम करीब चार बजे उसका शव बिशप कोनार्ड स्कूल के पास चर्च परिसर में बाउंड्रीवाल के अंदर मिला। किसी भारी वस्तु से सिर मे प्रहार करके उसकी हत्या की गई है। जांच पड़ताल के बाद युवक का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव