कैंट, बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे चोरों ने मंगलवार रात बंद मकान का ताला तोड़कर जेवर और नकदी चुरा ली। पीड़ित ने बुधवार को कैंट थाने में कार्रवाई के लिए चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना क्षेत्र के गांव चनेहटी निवासी राकेश कुमार ने बताया वह कासगंज में रहकर नौकरी करते हैं। 4 मई को उनकी मां घर में ताला लगाकर कासगंज में उनके पास गई थी। उनकी मां को 8 मई को घर लौटना था। उन्हें बुधवार सुबह 7:30 बजे पड़ोसी ने सूचना दी, कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। राकेश कुमार अपनी मां के साथ तुरंत अपने घर चनेहटी आ गए, देखा तो मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे मे रखी अलमारी का भी ताला टूटा मिला। सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच में पता चला 4 तोला सोने की चेन, दो तोला सोने की झुमकी, एक चांदी की कटोरी, चांदी की चम्मच तथा 70 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। तत्काल उन्होंने कैंट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पीड़ित ने चोर के खिलाफ कैंट थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव