बरेली। सात नाथ मंदिरों मे प्रमुख धोपेश्वर नाथ मंदिर के पास अतिक्रमण के विरुद्ध बुधवार को कैंट बोर्ड का बुलडोजर एक्शन चला दिया गया। मंदिर के आसपास के हिस्से मे चिह्नित 50 से अधिक स्थायी और 80 से अधिक अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान छावनी क्षेत्र की सार्वजनिक भूमि, सरकारी संपत्तियों, सड़कों, बाजारों एवं पार्किंग क्षेत्रों से अवैध निर्माणों एवं कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई। कैंट बोर्ड की कार्रवाई को देख कब्जेदारों मे खलबली मच गई। कई कब्जेदार कार्रवाई रोकने के लिए बुलडोजर के आगे आने की कोशिश की लेकिन पुलिस बल ने सभी को सख्ती के साथ मौके से खदेड़ दिया। कैंट बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक परिषद टीम ने अस्थायी ढांचे, कब्जे और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दोबारा सार्वजनिक उपयोग के लिए मुक्त कराया गया। अभियान के दौरान भूमि लिपिक अभिषेक कुमार, सफाई अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, जेई ईएंडएम मनोज यादव, राजस्व निरीक्षक विकास चंद्र गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है की कैंट बोर्ड ने बीते दिनों 400 से अधिक कब्ज़ेदारों को नोटिस जारी कर खुद से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी।कैंट बोर्ड का यह अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा। इसको लेकर सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है। कैंट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अल्टीमेटम भी जारी कर दिया है। जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा किया हुआ है वह लोग अतिक्रमण को तत्काल हटवा दें।।
बरेली से कपिल यादव
