कैंट पुलिस ने एक किलो चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कृष्णा कॉलोनी सरकारी ट्यूबवेल के पास से अभियुक्त जसवीर यादव पुत्र हरवीर सिह निवासी शांति विहार थाना सुभाषनगर, मूल निवासी सराय तलफी, सचिन यादव पुत्र पवन यादव निवासी भरतौल, नूरेन पुत्र जमील अहमद निवासी कस्बा व थाना विशारतगंज को गिरफ्तार किया। जसवीर के पास से चरस मात्रा 500 ग्राम, सचिन के पास से चरस मात्रा 200 ग्राम, नूरेन के पास से चरस मात्रा 300 ग्राम बरामद की गयी है। थाना कैन्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने बाली पुलिस मे उपनिरीक्षक मोहित चौधरी प्रभारी चौकी नकटिया, कांस्टेबल रियाज अली, हेड कांस्टेबल मुकुट सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, प्रिंस मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *