वाराणसी – कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना प्रभारी अशोक दुबे पकड़े हुए मुजरिमों को मीडिया के समक्ष पेश किया थाना प्रभारी ने बताया एसपी रेलवे पीके मिश्र के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी की प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर जीआरपी गश्त के दौरान पूर्वी छोर शौचालय के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े पुलिस को देख भागने लगे वहीं जीआरपी पुलिस के जवान दौड़ाकर पकड़ थाने लाए ।पूछताछ पर तीनो अभियुक्त ने अपना नाम 1- रमजान अंसारी शैलपुत्री मंदिर थाना जैतपुरा निवासी 2- सनी कुमार डोम काशीराम आवास थाना शिवपुर 3-बिलाल अहमद धोबी घाट कोनिया थाना आदमपुर का निवासी बताया जामा तलाशी लेने पर उनके पास 8 चोरी का मोबाइल कीमती 4 जोड़ी सफेद धातु का पायल 1 गले का हार तीन पीली धातु का मंगलसूत्र हुआ एक जोड़ी झुमका 150 ग्राम नशीला पाउडर वह ₹3000 नगद वही जीआरपी प्रभारी ने बताया कुल माल की कीमत लगभग 400000 यह शातिर किस्म के मुजरिम है यह प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में चोरी करने का काम करते थे मुख्य रूप से गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया उप निरीक्षक सर्वेश कुमार तिवारी मय हमराहियों के साथ भोर में चेक कर रहे थे
रिपोर्टर-:अनिल गुप्ता वाराणसी