कैंट के सैन्य आवास मे फंदे से लटका मिला हवलदार की पत्नी का शव

बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे सेना के हवलदार की पत्नी का शव पंखे से लटका मिला। सूचना पर कैंट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। मौके से न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही मोबाइल मे कोई ऐसा डाटा मिला। जिससे आत्महत्या की वजह साफ हो सके। जाट रेजीमेंट सेंटर स्थित जेएलए मे तैनात हवलदार एमएल राव की पत्नी 31 वर्षीय एम मगलिमा का शव उनके सरकारी आवास में फंदे पर लटका मिला। सोमवार की रात जब हवलदार राव खेल प्रैक्टिस करके लौटे तो देखा कि पत्नी का शव पंखे के सहारे लटक रहा है। सूचना पर कैंट थाना प्रभारी जग नारायण पांडेय पुलिस के साथ पहुंचे। मंगलवार को सेना के अधिकारी भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर पति पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव की वजह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि शव के पास न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही मोबाइल मे कोई ऐसा डाटा मिला जिससे वजह साफ हो सके। मृतका के दो बेटे 11 और नौ साल के है। पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की। बच्चे भी मां की मौत के बारे मे कुछ खास नही बता सके। कैंट पुलिस ने मृतका की मां को कॉल की तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आंध्र प्रदेश के जिला प्रकाशम के थाना रचरला के गांव गौथवरम की निवासी थी। बताया कि एमएल राव उनके सगे भाई है। उन्होंने भाई से ही अपनी बेटी मगलिमा की शादी कर दी थी। उनके यहां इस तरह की परंपरा है कि मामा-भांजी की शादी हो जाती है। उन्होंने बताया कि बेटी ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में जानकारी करेंगे। इस मामले में उनका कोई आरोप नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *