बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे पर उनासी चौराहे के पास अनियंत्रित कैंटर की टक्कर से हाइवे किनारे खड़ा बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव धंतिया निवासी वसीम बाइक के द्वारा टोल के पास एक मेडिकल कालेज मे दवा लेनें जा रहा था।बाइक खराब होने के कारण वह उनासी चौराहे के पास रोड किनारे खड़ा हो गया। करीब पौने दो बजे पीछे से आ रही अनियंत्रित कैंटर ने खड़ी बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वसीम गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वसीम को एंबुलेंस के द्वारा बरेली निजी अस्पताल भेज दिया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव