केरा दौली जवाहरलाल रोड का 12.35 लाख से होगा पैचवर्क, विधायक ने किया शुभारंभ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अगरास से केरा दौली जवाहरलाल रोड का 12.35 लाख रुपये की लागत से होने वाले पैचवर्क कार्य का विधायक ने शुभारंभ किया। लेपन कार्य सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग करा रहा है। शाही के ग्राम केरा से ग्राम दौली जवाहर तक सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तृतीय खण्ड द्वारा लेपन कार्य व पुनः सड़कों का निर्माण होगा। बताते चले गुरुवार को काफी समय से जर्जर सड़कों से निकलने व वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जब क्षेत्रीय विधायक डॉ. डीसी.वर्मा ने ग्राम केरा से ग्राम दौली जवाहर व तुरसा पट्टी तक जाने वाले नहर मार्ग को गड्ढा मुक्ति/नवीनीकरण के लिए शिलान्यास करने पहुंचे। विधायक ने बताया दोनों सड़कों का लगभग स्टीमेट 35 लाख रुपये है। बहुत समय से जनता की समस्याओं को देखते हुए नहर विभाग को प्रस्ताव दिया था जो आज विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्य का शिलान्यास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा सड़क के निर्माण में  गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिससे उच्च कोटि की सड़क बन सके है। अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नहर विभाग से पैसा जारी हो चुका है और जल्दी ही अग्रास के 3 से 10 किलोमीटर तक गड्ढा मुक्ति एवं नवीनीकरण का कार्य कराया जाएगा। इससे निकलने वाले ग्रामीणों की समस्याओं से निजात मिलेगी। जूनियर इंजीनियर सदानंद, सहायक अभियंता वैभव बाजपेई तृतीय खण्ड, मंडल अध्यक्ष शाही व फतेहगंज पश्चिमी शिवम शर्मा, संजय चौहान, अनिरुद्ध सिंह, वीरपाल मौर्य, चमन सिंह, मुकेश रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *