केरल में हिंदी की पढ़ाई पहली कक्षा से होनी चाहिए शुरू

केरल/पनमरम: केरल के हिंदी अध्यापकों का एकमात्र अध्यापक संघ “हिंदी अध्यापक मंच” का वयनाड जिला सम्मेलन पनमरम में संपन्न हुआ । वयनाड जिला पंचायत कल्याण स्थायी समिति के अध्यक्ष जुनैद काइपानी ने कहा कि राज्य में एल पी स्तर से स्कूलों में हिंदी शुरू की जानी चाहिए.
वे हिंदी शिक्षक मंच के 9वें वायनाड जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पनमरम सरकारी हाई स्कूल में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी, अरबी और मलयालम भाषाएं पहली कक्षा से पढ़ाई की जा रही हैं और हिंदी को भी इसी श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए । हिंदी शिक्षक मंच के प्रदेश महासचिव शिहाब वेदव्यास ने मुख्य भाषण दिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सी नसर ने की.
राज्य शैक्षणिक समन्वयक डॉ.एम.गोविंदराज ने आशीर्वाद भाषण में कहा कि केरल राज्य में राष्ट्रीय महत्व की भाषा हिंदी की पढ़ाई 5वीं कक्षा से शुरू होती है। लेकिन किसी भाषा को सीखने का सबसे अच्छा समय छोटी कक्षाएँ हैं।

बैठक में नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमे सैयद फाजिल (अध्यक्ष) जमालुद्दीन मेपाडी (सचिव) डॉ. रीना आर एल (कोषाध्यक्ष) चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *