सैयदराजा (चन्दौली)-थाना क्षेत्र के भतीजा रोड स्थित केरला पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे सैयदराजा के नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल विद्यालय प्रांगण में दिप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चो का बेहतर मानसिक विकास होगा इससे ज्ञान अर्जन करना और आसान होगया है । इस तकनीक से शिक्षा को अधिक सरल एवं सुगम्य हो गयी है।उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृतियों का भी ज्ञान बच्चो को अवश्य कराया जाना चिहिये जिससे वे इसे आगे चल कर बढ़ाये। उन्होंने केरला पब्लिक स्कूल के डाइरेक्टर साजु थोमस एवं समस्त अध्यापकों को स्मार्ट
क्लास प्रारम्भ करने के लिए बधाई देते हुवे कहा कि
सैयदराजा में स्मार्ट क्लास क्लास चलाने वाला पहला विद्यालय है । विद्यालय के डायरेक्टर ने बताया कि अब शिक्षा को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से पुस्तकों के साथ उसकी CD भी मुहैया कराई जा रही है इसे देखते हुए स्मार्ट क्लासेस प्रारंभ किए गए हैं इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर बच्चों को संबंधित विषय की जानकारी मुहैया कराई जाएगी । ऑडियो वीडियो के माध्य्म से बच्चे न केवल पढ़ सकते है बल्कि उस विषय का वीडियो देख उसे ज्यादा सरल तरीके से समझ सकते है और साथ ही उनका मानसिक विकास भी ज़्यादा तेजी से होगा। इस अवसर पर नीरज गुप्ता, विपिन,चंदन पांडेय,थॉमस फ्रांसिस, संतोष गुप्ता, रेखा सिंह, रजनी यादव , बबली पाल, इंद्रद्युम्न केसरी, हरिहर सिंह, धीरज गुप्ता सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं वह गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
-सुनील विश्राम