केयर्न के सामाजिक प्रभाव कार्यक्रमों की सालाना रिपोर्ट जारी: अयोध्या प्रसाद गौड़

राजस्थान/बाड़मेर- वेदांता समूह की सहायक कंपनी और भारत की सबसे बड़ी निजी तेल एवं गैस अन्वेषण एवं उत्पादन कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए सामाजिक प्रभाव कार्यक्रमों की सालाना रिपोर्ट जारी की है। अयोध्या प्रसाद गौड़ के अनुसार इस अवधि में अपनी निरंतर सामुदायिक सहभागिता और विकास पहलों के माध्यम से राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश और असम में परिवर्तनकारी सामुदायिक प्रभाव डाला है और 18 ज़िलों और 433 गाँवों के 27.52 लाख लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। सालाना रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य सेवा, बाल कल्याण और पोषण, कौशल विकास, कृषि और अन्य सूक्ष्म-स्तरीय हस्तक्षेपों से जुड़े सामाजिक प्रभाव कार्यक्रम मज़बूत और अधिक संतुलित समुदायों का निर्माण कर रहे हैं जो अब परिवर्तन के निष्क्रिय प्राप्तकर्ता नहीं, बल्कि इसके सक्रिय नेता हैं।

गौड़ ने बताया कि केयर्न ने भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में योगदान देते हुए समावेशी और सतत विकास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। वित्त वर्ष 2025 की अपनी सीएसआर वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इसके आउटरीच कार्यक्रमों में 2030 के लिए तीन लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिनका लक्ष्य सभी परिचालन क्षेत्रों में से समुदायों को लाभ पहुंचाना है। भारत के हाइड्रोकार्बन उत्पादन में लगभग एक-चौथाई योगदान देते हुए, केयर्न घरेलू तेल और गैस उत्पादन का 50 प्रतिशत उत्पादन करने के दृष्टिकोण के साथ एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *