सीतापुर- केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट की बैठक जिला पंचायत सभागार में आहूत की गयी। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष अनुपम राठौर तथा मुख्य अतिथि के रूप में औषधि निरीक्षक एनके सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शोभित टण्डन ने किया। इस दौरान एनके सिंह ने केमिस्ट दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के आनलाइन पोर्टल पर फीडिंग में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिये विस्तार से जानकारी दी। सभा के दौरान दवा व्यापारियों की समस्याओं का औषधि निरक्षक द्वारा निस्तारण भी किया गया और उनके द्वारा अवगत कराया गया कि किसी भी समस्या के लिये किसी भी समय आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का भय या माध्यम की कोई आवश्यकता नही है। केमिस्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष जितेन्द्र बाजपेयी (प्रेमू) ने दुकानदारों की समस्याओं में उनके साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। महामंत्री सहज गुप्ता ने दुकानदारों को आश्वास्त किया कि रिटेलरों की फार्मासिस्ट समस्या का निस्तारण शासन प्रशासन से मिल कर किया जायेगा। इस दौरान केमिस्ट एसोशिएसन के संरक्षक शचीन्द्र मोहन कपूर, उपाध्यक्ष विनीत सिंह चैहान, कोषाध्यक्ष कमलेश टण्डन, उमाशंकर जायसवाल, वीवी सिंह, अतुल श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, उपेन्द्र शुक्ला, विकास मिश्रा, सुधीर तिवारी, संजय सिंह, राजीव तिवारी, अनुज शुक्ला, सार्थक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में केमिस्ट दुकानदार उपस्थित रहे।
– सीतापुर से सुशील पांडे