वाराणसी- चोलापुर थाना क्षेत्र के पलही पट्टी चौराहे पर उस समय अफरातफरी मच गया जब ट्रक में अचानक आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पर विजली का खम्भा लादकर चौबेपुर के लिए जा रहा था आज सुबह चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी चौराहे के पास ट्रक खड़ी कर छोटी गैस टँकी पर ट्रक केबिन में ही खाना बना रहे थे , गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग पकड़ने के कारण ड्राइवर रामलाल झुलस गया और खलासी केबिन से कूदकर बचाई अपनी जान केबिन धु-धु कर जलने लगी आस पड़ोस के लोग भी दुर भागकर तमाशबीन बन जलते हुए ट्रक को देख रहे थे सूचना मिलने कुछ देर बाद पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर बुझाई आग जिससे कोई अप्रिय घटना नही हो। आग बुझ जाने के बाद दुकानदारों ने ली राहत की सांस झुलसे ड्राइवर रामलाल 35 वर्ष निजी हास्पिटल में भर्ती हैं।खलासी ने बताया कि ट्रक के केबिन रखे नकदी व कपड़े सब जलकर हुए खाक हो गए है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी