गज़ीपुर- जखनिया विधानसभा के अंतर्गत भुड़कुड़ा ग्राम सभा में अंजुमन सज्जादिया मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम नौहा एवं लकड़ी खेल का उद्घाटन केंद्रीय रेल राज्य मंत्री एवं संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सरकार मनोज सिन्हा द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के सर्व समाज के लिए, हर धर्म के लिए, भाईचारा के लिए कार्य कर रही है। जबसे केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, एक ही मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है, सबका साथ, सबका विकास नरेंद्र मोदी की सरकार हर शोषित, वंचित, गरीब, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सबके साथ विकास की सोच के साथ कार्य कर रही हैं। चाहे मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक, हलाला जैसे कानूनों से मुक्ति की बात हो, गरीबों के आवास की बात हो, महिलाओं को गैस के धुए से छुटकारा की बात या युवाओं को इंटरनेट के माध्यम से दुनिया से जुड़ने की बात हो, सब दिशा में भाजपा सरकार कार्य कर रही है। मनोज सिन्हा ने कहा कि गांव का प्रधान लोग ऐसा चुनते हैं जो गांव का विकास करें वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी सांसद लोग ऐसा चुनते हैं जो अपने जिले का विकास करें। मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं क्या जिले की तस्वीर बदली है कि नहीं? आज अपने जिले से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के लिए सीधी ट्रेनें हैं। स्टेशनों का स्वरूप बदला, हाईवे बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से कार्य होने वाले हैं जिसमें आपका सहयोग चाहिए। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता पर इतना आप लोगों से बता देना चाहता हूं जितना कार्य आजादी के बाद गाजीपुर में अब तक नहीं हुए थे उतने कार्य विगत 4 वर्षों में मैंने करने का प्रयास किया है। जनपद के लोकप्रिय सांसद को युवा अपने बीच पाकर बहुत ही उत्साहित और खुश थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रभुनाथ चौहान, सुनील सिंह, राम हित राम, इंद्रदेव कुशवाहा, मुराहु राजभर, दयाशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, पुष्पा पाठक, मधुबाला सिंह, अलाउद्दीन मुंशी, सलाउद्दीन, मोहम्मद जफर, सिराज, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद बीरबल, मोहम्मद परवेज, फिरोज अहमद, विक्की गुप्ता सहित 10 गांव के खिलाड़ी प्रमुख रूप से उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा एवं अध्यक्षता हाजी मोहम्मद मुंशी मिया ने किया।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट