मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के सिंधौली चौराहा के पास रविवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे मे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करके वापस बरेली आ रहे थे। सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी हीरालाल ने बताया कि उनका बेटा राहुल (24) अपने दोस्त अनुराग और तीन अन्य दोस्तों के साथ बाइक से केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए गए थे। पांचों दोस्त अपनी अपनी बाइक से रविवार शाम 4 बजे ऋषिकेश से बरेली के लिए निकले। जिस बाइक से राहुल आ रहा था। उसे अनुराग चला रहा था। रास्ते में मीरगंज मे सिंधौली चौराहा के पास रात करीब 11 बजे तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक एक ओर जाकर गिर गई जबकि राहुल रोड पर दूसरी दिशा मे जा गिरा और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने राहुल को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहुल के परिजनों को घटना की जानकारी दी। राहुल चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से पिता हीरालाल चौधरी, मां सावित्री देवी और भाइयों को रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल स्नातक का छात्र था और निजी कंपनी में नौकरी करता था।।
बरेली से कपिल यादव