शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार निर्माणाधीन पुल के खंबे से टकरा गई। जिससे कार में सवार गोंडा निवासी दो सगे भाइयों समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चिंताजनक हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया है। हादसा तब हुआ जब सभी लोग कार से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे ।
जनपद गोंडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बालपुर हजारी निवासी दुर्गेश मिश्रा(36) अपने छोटे भाई उमेश मिश्रा (28) तथा दोस्त नीरज तिवारी (35) व हरिसिंह पुर निवासी विकास (34) तथा श्रीप्रकाश के साथ कार से लखनऊ होते हुए केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे। शाहजहांपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर शनिवार तड़के लगभग चार बजे उनकी कार निर्माणधीन पुल के खम्बे से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे पांचों लोगो को बाहर निकाला और उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश, नीरज व उमेश को मृत घोषित कर दिया तथा विकास व श्रीप्रकाश को भर्ती कर प्रथमिक उपचार शुरू कर दिया। इस बीच उपचार के दौरान विकास की भी मृत्यु हो गई। वहीं, श्री प्रकाश की चिंताजनक हालत को देखते हुए डाक्टरो ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है । दूसरी तरफ घटना की जानकरी होने के बाद से मृतको के परिवार में कोहराम मचा हुआ।
अंकित कुमार शर्मा