बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लाक सभागार मे बीजेपी कार्य समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष कुलवीर ने की। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा रहे। मंच पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बैठक मे मंडल अध्यक्ष बने कुलबीर सिंह का स्वागत किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष अब नई टीम बनाकर पार्टी के हित में काम करते हुए मोदी सरकार की योजनाएं गांव-गांव व घर-घर तक हर कार्यकर्ताओं को पहुंचाना है। पूरे मन से पार्टी का काम करते हुए 2024 के लक्ष्य को लेकर चलना है। भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बताया कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे हो रहे है। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता 30 मई से 30 जून तक पूरे एक माह तक फतेहगंज पश्चिमी मण्डल मे प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। बैठक मे जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंजू कोरी, तेजेश्वरी सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत, निवर्तमान चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, कन्हैया लाल, नरोत्तम मौर्य, सौरभ पाठक, अजय राजपूत, संजीव सिंह, धीरेंद्र सिंह, दीपक गोयल, संजीव शर्मा आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव