चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहां आज केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों द्वारा सामुदायिक भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री कौशल कुमार भारती, एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री मनीष पांडेय नें विद्यार्थियों के अलग-अलग समूहों में बैठकर नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा बनाए गए पकवानों का आनंद लिया । केंद्रीय विद्यालय प्राथमिक विद्यार्थियों में परस्पर प्रेम, सामंजस्य, और सद्भाव बनाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। और इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा तरह-तरह के व्यंजन बनाया जाता है और बच्चो द्वारा बनाये गये। व्यंजन को एक दूसरे से आदान प्रदान करते हुए भोजन का आनंद लिया गया इस अवसर प्राचार्य ने सभी कक्षाध्यापकों एवं विद्यार्थियों को इस आयोजन हेतु बधाई दी।
बच्चो द्वारा बनाये गए व्यंजन की सराहना किया गया इस अवसर पर आशीष तिवारी, अमित निषाद, शालिनी मिश्रा, पलक वालिया, पूनम सिन्हा समेत प्राथमिक विभाग के तमाम कक्षा अध्यापक अपने बच्चों के साथ मौजूद रहे।
रंधा सिंह चन्दौली