*गरीबों की सेवा से ही मिलता है सच्चा सुख- सत्यप्रकाश रेशु समाज सेवी एंव उद्योगपति
मुजफ्फरनगर – कोरोना जैसी घातक ला ईलाज बीमारी में जरूरत मन्दो की सेवार्थ चलाये जा रहे भोजन बनाने वाले भंडारों, मन्दिरों आदि में बनाई गई रसोई के लिए गेहूं से भरी एक गाड़ी को आज केंद्रीय राज्य मंत्री एंव सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने शहर के उधमी एंव समाज सेवी सत्यप्रकाश रेशु एंव क्षेत्र के गणमान्यों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दरअसल आज शहर के रेशु विहार में प्रसिद्ध समाज सेवी एंव उद्यमी सत्यप्रकाश रेशु के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री एंव सांसद डॉक्टर संजीव बालियान उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में सत्यप्रकाश रेशु द्वारा कोरोना महामारी के चलते लोक डाऊन के दौरान से ही जरूरत मन्दो के लिए चलाये जा रहे भोजन एंव भोजन बनाने की रसोइयों में आटे के लिए एक गेहूं से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यहां सत्यप्रकाश रेशु ने बताया की आज हमारे निज निवास से गेहूं से भरी एक गाड़ी को डॉक्टर संजीव बालियान एंव अन्य गणमान्यों ने उच्च क्वालिटी के गेहूं से भरी गाड़ी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हरी झंडी दिखाकर अन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।
इस गेहूं को गणपति धाम मन्दिर, बालाजी मन्दिर, कुष्ट आश्रम, दल्लु देवता, आवास विकास मन्दिर, गोंडिया मठ, शुक्रतीर्थ , बहसूमा मंदिर,अपना घर शुक्रतीर्थ आदि के अन्न क्षेत्रों में दिया गया है।उन्होंने बताया कि इससे पहले भी शुकदेव मन्दिर, हनुमतधाम, कण्व आश्रम, कोटद्वार के लिए अन्न क्षेत्रों के लिए गेहूं की व्यवस्था की जा चुकी है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व् मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशेली से प्रभावित होकर प्रसिद्ध समाजसेवी एंव उद्योगपति सत्यप्रकाश रेशु ने कोरोना काल में शासन प्रशासन के साथ अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये जैसे दिल्ली , नोयडा,गुरुग्राम आदि स्थानों से कई बेटियों को उनके निज निवास पर पहुँचाने का कार्य, भोजन व्यवस्था, दवाई व्यवस्था, पशु चारा व्यवस्था, अखबार के हॉकरों को राशन भोजन कर्मयोद्धाओं के लिए पानी -दूध व् शर्बत की व्यवस्था पुलिस कर्मियों का सहयोग,पक्षी दाना,कामगार भाइयों को ठीक सलाह देने का काम आदि ।
रिपोर्ट भगत सिंह