केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने नवनियुक्त शिक्षकों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

बरेली। लम्बे समय तक कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाने के बाद भी अधर में लटके सहायक अध्यापकों का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के सभागार में नवनियुक्त शिक्षकों को अपने हाथों से वितरित किए। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बरेली के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों हेतु चयनित 658 को सहायक अध्यापकों का चयन किया गया है। इनमें से मौके पर 50 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। समारोह का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात निम्न प्राथमिक विद्यालयों की छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया तथा सांस्कृति कार्यक्रम भी किए। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने समारोह में बधाई देते हुए नव नियुक्त अध्यापकों से कहा कि 15 वर्ष पूर्व जब वह लन्दन गए थे तो वहां के टैक्सी ड्राइवर ने शिक्षा के बारे में बताया कि हमारे देश की प्राथमिक शिक्षा इतनी अच्छी है, तभी नाम है हमारे देश का। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के वासी है, हम अपने बच्चों को गांव छोड़कर शिक्षा दिलाने के लिए शहर में आते है। ऐसी स्थिति न बने इसलिए बच्चों की अच्छी शिक्षा दिलाना हम सबका दायित्व है। बच्चों को सही दिशा में ले जाना चाहते है तो उनको अधिक से अधिक शिक्षा दें जिससे उन बच्चों का जीवन सफल हो सके वही हमारे आने वाले भविष्य है। अब बच्चों को शिक्षा के लिए गांव को छोड़कर शहर न आना पड़े वह आप पर निर्भर है। अच्छी शिक्षा देकर बच्चों के साथ साथ अपना जीवन भी साकार बनाएं। उन्होंने नव नियुक्त अध्यापकों से कहा कि बरेली के जिस प्राथमिक विद्यालय के लिए उन्हे नियुक्त किया गया है, वहां वे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी नितीश कुमार इस अवसर पर सभी नव नियुक्त अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन गर्व का दिन है कि सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्ति पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण जीवन प्राथमिक शिक्षा है, जब नींव अच्छी होगी तभी विकास होगा। शिक्षक मार्गदर्शक होते हैं, जो बच्चों को शिक्षित करते हैं। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के इस अवसर पर बहेड़ी , फरीदपुर , सदर, बिथरीचैनपुर , मीरगंज के विधायक गण सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *