केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर आला हजरत को किया रवाना: दिल्ली से पहाड़ के सफर मे दिखेगा बहुत कुछ नया

बरेली। रेलवे विभाग यात्रीयो की सुविधाओं पर लगातार ध्यान दे रहा है। जिसके तहत मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन से गुजरात के भुज को जाने वाली 04321 आला हजरत स्पेशल के कोचों को आधुनिक कोचों से सुसज्जित किया गया है। हरिद्वार के कैरिज एंड वैगन (सीएंडडब्ल्यू) विभाग द्वारा तैयार उत्कृष्ट कोचों को लगाया गया है। जिससे इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा और अधिक सुगम व सुविधाजनक होगी। नए कोच लगा रविवार को इस ट्रेन को बरेली जंक्शन से भुज के लिए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, नगर विधायक अरूण कुमार, महापौर उमेश गौतम के साथ मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केद्रीय मंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद जंक्शन पर हो रहे कार्यों का डीआरएम के साथ निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने एस्केलेटर, लिफ्ट आदि कार्यों को देखा। उन्होंने सभी कार्यों को समय से पूर्व ही कराने के निर्देश दिए। बरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि उत्कृष्ट कोचों में बेहतर रोशनी के लिए एलईडी लाइटिंग, बदबू रहित शौचालय, वॉशरूम में एंटी-स्किड टाइलिंग, जल संरक्षण के लिए शौचालय में दोहरी फ्लश वाल्व, ब्रेल साइनेज, विनाइल की डोर-वे एंड गैंग-वे में रैपिंग, कोच इंडिकेशन बोर्ड, गैंगवे में डस्टबिन, यूएसबी चार्जिंग प्वांइट, एक्रिलिक मोबाइल एडाप्टर, वाईफाई हॉट स्पॉट, अधिक आरामदायक सीटें, प्रत्येक कोच में अग्निशमन यंत्र, पेंट्री कार में स्टेनलेस स्टील पैनलिंग लगाए गए है।डीआरएम तरूण प्रकाश ने बताया कि अभी 23 रेक के एक कोच को ही उत्कृष्ट किया गया है। जल्द आला हजरत के सभी रेक उत्कृष्ट हो जाएंगे। जंक्शन पर हो रहे कार्यो को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *