केंद्रीय मंत्री ने सराय तल्फी स्कूल में मनीष कक्ष किया उद्घाटन, काम को सहारा

बरेली। जिले के ब्लॉक क्यारा के प्राथमिक विद्यालय सराय तल्फी में प्रधानाध्यापिका ने अपने अनुज स्वर्गीय मनीष गंगवार की स्मृति मे निजी कोष से लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया बहुउद्देशीय हाल बेसिक शिक्षा विभाग को समर्पित किया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। उनके साथ भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य व मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा रहे। मां शारदे की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत से कार्यक्रम शुरू हुआ। केंद्रीय मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षिका मृदुला गंगवार द्वारा किए गए उनके अथक प्रयास को सराहा। ग्रामवासियों से अपने बच्चों को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भेजने की अपील की। एक ओर जहां मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के विषय में बताया। वही बहोरनलाल मौर्य ने विद्यालय स्तर पर बच्चों के बैठने हेतु और फर्नीचर भेजने की बात कही। विद्यालय में स्थापित पुस्तकालय का भी शुभारंभ करते हुए बीएसए विनय कुमार ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। शिक्षिका द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर अन्य शिक्षकों से भी ऐसे ही स्पर्धात्मक रूप में सभी से काम करने को कहा गया। कार्यक्रम मे गुलशन आनंद, मुकेश राजपूत, बीईओ क्यारा राजीव श्रीवास्तव, लाल बहादुर गंगवार, राहुल यदुवंशी, अरविंद पाल, डॉ धर्मवीर गंगवार, नेमचंद मौर्य, कुलबीर सिंह, दिलीप कुमार, सुनील गंगवार हरीश बाबू शर्मा, केके शर्मा, अरुणेश आदि सहित ग्रामवासी अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *