Breaking News

केंद्रीय मंत्री के सामने रखा केसर चीनी मिल के दूषित पानी का मुद्दा, 261 छात्रों को जूते-मोजे की बांटी किट

बहेड़ी, बरेली। जनपद के बहेड़ी क्षेत्र मे केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को गांव हसनपुर मे 261 छात्रों को जूते-मोजे की किट बांटी। उन्होंने गुड़वारा, लोधीपुर व जाजू नागर मोहल्ले में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया। आंबेडकर भवन का भूमि पूजन भी किया। केसर चीनी मिल के नाले से बह रहे प्रदूषित पानी की शिकायत पर उन्होंने प्रदूषण विभाग से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम से पूरी जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है। वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने हसनपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में 261 छात्रों को जूते मोजे, सैंडल वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य है। इन्हीं में से कोई डॉक्टर , इंजीनियर, आईएएस पीसीएस व राजनेता बनेगा। छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई लापरवाही न करे। अगर उनसे किसी भी चीज की जरूरत हो तो वह बेबाकी से अपनी बात कह सकते है। केंद्रीय मंत्री ने गुडवारा गांव में जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। संबंधित विभागों द्वारा समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। यहां से वह मोहल्ला लोधीपुर में लोगों से संवाद करने पहुंचे और फिर जाजूनागर में नगर पालिका द्वारा निर्माण कराए जा रहे आंबेडकर भवन का भूमि पूजन किया। इसके बाद उन्होंने पार्क में जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। यहां मोहल्ले के लोगों ने घनी आबादी के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन लाइन को हटवाने की बात कही। जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि लगातार हाईटेंशन लाइन की शिकायतें आ रही है। उनको जल्द से जल्द बजट बनाकर शिफ्ट किया जाए। राहुल गंगवार व सभासद ओमप्रकाश ने मंत्री को बताया कि केसर चीनी मिल का गंदा पानी टीचर्स कॉलोनी, जाजू नागर में घनी आबादी के बीच से गुजर रहा है। इस नाले को चीनी मिल द्वारा कवर्ड किया जाना चाहिए लेकिन चीनी मिल ने इस काम को करने से मना कर दिया है। लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इस पर जतिन प्रसाद ने प्रदूषण विभाग से कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसडीएम से कहा कि इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजें तथा उसकी एक प्रति उन्हें भेजी जाए। किसानों ने चीनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान न करने की शिकायत रखी। इस पर उन्होंने केन कमिश्नर से इस संदर्भ में वार्ता करने की बात कही। नगर पालिका की अध्यक्षा रश्मि जायसवाल ने कहा कि अधिशासी अधिकारी का तबादला हो जाने के कारण कर्मचारियों का वेतन रुका पड़ा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह शासन में बात कर जल्द से जल्द अधिशासी अभियंता कि यहां तैनाती कराकर इस समस्या का निस्तारण करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *