केंद्रीय मंत्री के पत्र व विधायक के फोन को इंस्पेक्टर ने किया अनदेखा, पीड़ित की नही सुनी बात

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव पटवईया निवासी रामाशंकर मिश्रा आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पत्र को मेज पर पटकते हुए कहा कि हम इसका क्या करे। उसके बाद क्षेत्रीय विधायक से भी फोन कर आया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। दरअसल मामला थाना क्षेत्र के गांव पटवईया का है। गांव के निवासी रामाशंकर मिश्रा ने बताया कि 19 जनवरी को बह अपने पुत्र राजू के साथ किसी काम से बिलासपुर गए हुए थे। तभी मौका पाकर गांव के ही महावीर, मनीष शर्मा व राधेश्याम ने उनके खेत से पॉपुलर व लिपटिस के 14 पेड़ काटकर बेच दिए। पीड़ित थाने गया तो उसकी कोई सुनवाई न होने पर वह केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मिला। केंद्रीय मंत्री ने सीयूजी नंबर पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। उसके बाद उन्होंने बात सुनकर समस्या का निस्तारण करने पत्र लिखकर दिया। बह पत्र लेकर इंस्पेक्टर के पास पहुंचे तो इंस्पेक्टर ने पत्र को मेज पर फेंक दिया और कहा कि हम इसका क्या करें। पीड़ित फिर केंद्रीय मंत्री के पास गया लेकिन नही मिल पाने के कारण उनके व्यक्तिगत सहायक ने एक और पत्र लिखकर फोन किया। उसके बाद भी पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। इसी बीच पीड़ित ने क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा से फोन करवाया लेकिन पुलिस ने पीड़ित की अब तक कोई मदद नहीं की। उधर इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की जमीन की मेड एक ही है। दूसरे पक्ष का कहना है कि हमने अपने पेड़ काटे है। रामाशंकर जमीन की माप कराने का प्रार्थना पत्र नहीं दे रहे है। वह अपनी जमीन की माप करवाने का प्रार्थना पत्र दे तो जमीनों की माप करवाकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री का पैड फेंकने की बात निराधार व असत्य है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *