बरेली। मेरा हक फाउडेंसन की अध्यक्ष और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को एक न्यूज पोर्टल ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की पत्नी बताकर फोटो वायरल कर दिया था। इसकी जानकारी होने पर फरहत नकवी ने विरोध जताते हुए न्यूज पोर्टल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके साथ ही एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत की है। उनका कहना है कि कोई उनकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहा है। आपको बता दें कि थाना किला क्षेत्र की रहने वाली फरहत नकवी मेरा हक फाउंडेशन चलाती है और वह सोशल एक्टिविस्ट हैं। वह तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ने के लिए चर्चा में आई थी। 2019 में फरहत ने वसीम रिजवी के खिलाफ मोर्चा खोला था। उस समय वह वसीम रिजवी की पत्नी का साथ देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी। 17 जून 2019 को फरहत नकवी लखनऊ स्थित वसीम के यतीमखाना पहुंची थी जहां पर उनके ऊपर हमला हुआ था। वसीम रिजवी और फरहत नकवी के बीच तभी से विवाद चला आ रहा है। फरहत नकवी का कहना है कि वसीम गुस्ताखे रसूल है। देश के कई थानों में उसके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज है। इसके साथ ही वसीम रिजवी ने कुछ दिनों पहले अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म स्वीकार करते हुए अपना नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया। इसके बाद पटना के एक पोर्टल ने वसीम की तस्वीर के साथ फरहत की फोटो लगाकर उन्हें उनकी पत्नी बताकर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर फरहत नकवी सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के मौजूद न होने पर सीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव