मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा- रविवार को जबलपुर से सागर जा रहे हैं केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री एवं दमोह सासंद प्रहलाद पटेल का झलौन ग्राम के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया एवं ग्राम के लोगों ने राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल के सामने अपनी मांग रखी है जिसमें उन्होंने बताया है कि झलौन ग्राम के पास से निकले सतधारा नाला है जो वनपरिक्षेञ झलौन की डुकरसता वीट में आता है जिसकी कई वर्षों से झलौन ग्राम के लोग बांध बनाने की मागं कर रहे हैं जिसके चलते आज ग्राम के अशोक जैन एवं ग्राम लोगों ने राज्यमंत्री से बांध निर्माण की मांग की है अशोक जैन ने बताया कि अगर सतधारा नाला पर बांध का निर्माण होता है तो झलौन ओरियामाल धनेटा तिपनी डुकरसता गुहची मगदूपुरा मोहण गोरखा बंजरया सहित आदि ग्राम के लोगों एवं गर्मी के दिनों में मवेशियों और वन्यजीवों को पानी का सहारा बन जाएगा एवं सैकडों मजदूरों को मजदूरी का अवसर मिलेगा इस दौरान तेजगढ़ मंडल अध्यक्ष भारत सिंह लोधी अशोक जैन बड्डा सेठ देवी पटेल रुपलाल विश्वकर्मा अखिलेश ठाकुर मुकेश जैन अनिल जैन दीपक जैन रोहित जैन एवं सभी ग्राम के लोगों के साथ कार्यकर्ता मौजूद थे।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश